Type Here to Get Search Results !

Indore Nagar Palika Bharti 2024

 

Indore Nagar Palika Bharti 2024

पद का नाम :-

Indore Nagar Palika Bharti 2024 : 5वीं पास, 8वीं पास से ग्रेजुएट तक

सबको मिलेगी सरकारी नौकरी, बस भर दें ये फॉर्म

संक्षेप में जानकारी :- 

मध्‍य प्रदेश के इंदौर नगर पालिका में 5वीं पास से लेकर 10वी, 12वीं और ग्रेजुएट युवाओं के लिए ढेरों पदों पर भर्ती निकाली है। योग्‍य अभ्‍यर्थी आखिरी तारीख से पहले नगर पालिका वेबसाइट www.imcindore.mp.gov.in पर जाकर आवेदन Download कर सकते है। नगर पालिका में नौकरी कैसे मिलेगी? सैलरी कितनी होगी ? ये सबकुछ यहां बताया गया है।

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर की W.P. No. याचिका कमांक 7275/2019 में पारित आदेश दिनांक 30.01.2024, म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र कमांक एफ 07-19/2019/आ.प्र./1 दिनांक 14.02.2024, म.प्र. शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पत्र कमांक/676/16017123/2023/18-1 दिनांक 16.02.2023, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र., भोपाल के पत्र कमांक/स्था/एक/201/प्र.शि./2024/3780 भोपाल दिनांक 26.02.2024 तथा मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, के पत्र कमांक एफ 8-2/2013/आ.प्र./एक, भोपाल दिनांक 04.01.2024 एवं प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, भोपाल के पत्र कमांक/2461/1607123/2023/18-1 भोपाल दिनांक 15 जुलाई, 2024 तथा अन्य पत्रों में दिये गये निर्देशानुसार विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए निम्नानुसार नियमित एवं संविदा के आरक्षित पद/पदों की पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाना है। इस हेतु निर्धारित योग्यता एवं आर्हता रखने वाले अभ्यार्थी नीचे दर्शाये गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर दिनांक 22 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक कार्यालयीन समय प्रातः 1030 से 5:30 सांयकाल तक आवेदन-पत्र प्रेषित करें। निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में उन पर विचार नहीं किया जायेगा। डाक के माध्यम से विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र के लिए नगर निगम, इंदौर उत्तरदायी नहीं होगा। दिव्यांजनों हेतु आरक्षित रिक्त पदों का विवरण, वेतनमान, निर्धारित योग्यता की जानकारी निम्नानुसार है।


Indore Nagar Palika Bharti 2024

महत्वपूर्ण दिनांक :-

  • आवेदन प्रारंभ :- 22 जुलाई 2024
  • अंतिम दिनांक :- 05 अगस्त 2024

योग्‍यता :-

इन पदों पर किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या संस्‍थान से 5वीं कक्षा से लकर 8वीं/10वीं/12वीं/डिप्‍लोमा/ग्रेजुएट डिग्री धारक अभ्‍यर्थी आवेदन करने के योग्‍य है। हालांकि आवेदन को माध्‍यमप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस भर्ती में उम्‍मीदवारों को निगम को ऑफलाईन फॉर्म भेजना होगा। इसीलिए जरूरी है कि अभ्‍यर्थी समसत प्रमाण पत्रों को सक्षम अधिकारी अथवा स्‍वंय सत्‍यापित करने के उपरांत प्रमाण पत्रों की प्रति संलग्‍न करने भेजें।

महत्वपूर्ण लिंक :- 

Indore Nagar Palika भर्ती 2024 की कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक

आवश्यक सूचना-

नोटिफिकेशन में संशोधन कर दिया गया है, लीडिंग फॉयरमेन, फॉयरमेन (तृतीय श्रेणी नियमित / संविदा) तथा ड्रायव्हर (हल्के वाहन "ख" श्रेणी) के पदों को विलोपित (इन पदों को हटा दिया गया है) किया जाता है। उक्त पदो के लिए अभ्यर्थीगण आवेदन नही करें। अनुसार शेष पद के लिए निर्धारित दिनांक 05 अगस्त 2024 तक आवेदन डाक के माध्यम से स्वीकार किये जायेगें।

आवेदन भेजने का पता:-

  • आयुक्त, नगर पालिक निगम, इंदौर, मध्यप्रदेश 452007

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad