Type Here to Get Search Results !

CPCT Computer Proficiency Certificate Test



CPCT Computer Proficiency Certificate Test  #cpct



CPCT Computer Proficiency Certificate Test


Computer Proficiency Certificate Test

CPCT क्‍या है ?

जैसा की आपको पता है कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्डर लगातार पुराने पेपर आधारित सिस्‍टम की जगह ले रहे हैं। कम्‍प्‍यूटर आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है। यह हर किसी कार्यालय के लिए आवश्‍यक उपकरण बन गया हैचाहे सरकारी हो या प्राइवेट। इस‍लिए यह हर एक प्रदेश की सरकार के लिए जरुरी हो गया है कि वह उन आवेदकों का चयन करेंजिनको कम्‍प्‍यूटर के बारे में पता हो। इन सभी बातो को ध्यान में रखकर मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा cpct Exam की शुरूआत की गयी। cpct की फुल फॉर्म computer proficiency certificate test होता है। इसको हिंदी भाषा में कम्‍प्‍यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा कहते हैं। मध्‍य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इनफार्मेशन टेक्‍नोलॉजी (Map It) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में Hindi और English Typing के साथ-साथ comuter का भी peper होता है। अगर आप जानना चाहते है। इस परीक्षा में Hindi और English Typing  के साथ-साथ computer का भी paper होता है। अगर आप जानना चाहते है कि cpct Exam  के लिए syllables क्‍या हैयोग्‍यता क्‍या होनी चाहिए और cpct Exam पास होना Mp में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए क्‍यों जरुरी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। हम आपको cpct से संबंधित पूरी जानकारी बतायेंगे।

Cpct Exam Date 2025-26

फार्मतिथि
फार्म आरम्‍भ होने की तिथि28 अप्रैल 2025
फार्म भरने की अंतिम तिथि12 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिमई 2025
परीक्षा की ति‍थि | CPCT Exam Date 2025 30 एवं 31 मई 2025

CPCT Exam MP का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या है ?

मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा Computer Proficiency Certificate Test (CPCT) CPCT Exam का मुख्‍य उद्देश्‍य सरकारी विभागों में निकलने वाली वि‍भिन्‍न रिक्तियों के लिए अभ्‍यार्थियों को कम्‍प्‍यूटर के बुनियादी कौशल और टाइपिंग प्रवीणता का आकलनकम्‍प्‍यूटर प्रतीभा को विकसित करना है। आप इसे कुछ समय पहले DPIP द्वारा आयोजित की जाने वाली हिंदी और इंग्लिश Typing की परीक्षा का ही विकसित रूप मान सकते है। DPIP द्वारा सभी उम्‍मीदवारों को Typewriter पर परीक्षा देने के बाद Certificates प्राप्‍त होता था। आपको मालूम ही होगा समय के साथ-साथ सब कुछ बदल जाता है जैसे-जैसे समय बदलता गया। वैसे ही समय के साथ-साथ Typewriter का उपयोग भी खत्‍म होने लगा। इसलिए आज के समय को देखते हुए अब मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा CPCT परीक्षा को आयोजित किया जाता है। छात्रों को सरकारी नौकरी पाने के लिए कई सारे course और certification करने पड़ते हैं। इस को ध्‍यान में रखते हुए  MP Government ने एक ऐसे सिस्‍टम की स्‍थापना की जोकि एकरूप हो। CPCT उन सभी विभिन्‍न प्रक्रियाओं और प्रमाण-पत्रों की आवशयकताओं को दूर करता है। अब छात्र केवल CPCT की परीक्षा पास करने के बाद उन सभी विभिन्‍न खाली पदों पर सरकारी दफ्तर में आवेदन कर सकते हैं। जो कि CPCT के दायरे में आती है।

CPCT Computer Proficiency Certificate Test

MP CPCT Exam Calendar 2025-26

सीपीसीटी कैलेंडर 2025-26 इस प्रकार है।

क्र.परीक्षा माहपरीक्षा तिथि -1परीक्षा तिथि -2परीक्षा तिथि -3
1मई30 मई 202531 मई 2025-
2जुलाई11 जुलाई 202512 जुलाई 202513 जुलाई 2025
2सितम्‍बर26 सितम्‍बर 202527 सितम्‍बर 202528 सितम्‍बर 2025
3नवम्‍बर21 नवम्‍बर 202522 नवम्‍बर 202523 दिसंंबर 2025
4जनवरी16 जनवरी 202517 जनवरी 202518 जनवरी 2025
5मार्च13 मार्च 202514 मार्च 202515 मार्च 2025
6----

CPCT Exam Fees 2025-26

  • सामान्‍य/ओबीसी – 660/- रुपये + पोर्टल शुल्‍क
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति- 660/- रूपये + पोर्टल शुल्‍क

CPCT MPOnline

  • शुल्‍क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्‍क पर नकद या क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग के माध्‍यम से किया जा सकता है।
  • डायरेक्‍ट लिंक – CPCT MP Online         

एमपी सीपीसीटी 2025-26 शैक्षिक योग्‍यता

  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्‍तीर्ण या 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद पॉलिटेक्निक डिप्‍लोमा

आयु सीमा :-

एमपी सीपीसीटी 2025-26 आयु सीमा

  • न्‍यूनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – निर्देशित नहीं

MP CPCT Exam Pattern 2025-26

परीक्षा पैटर्न को दो खंडों में विभाजि‍त किया है।

  1. Multiple Choice Question (MCQ)
  2. Typing Test (English and Hindi)

Multiple Choice Questions (MCQ)

  • इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रशन होंगे।           
  • प्रत्‍येक प्रश्‍न में आपको चार विकल्‍प दिए जायेंगे।
  • जिनमें से कोई एक ही विकल्‍प सही होगा।
  • इस भाग में पूछे गए सभी प्रशनों के उत्‍तर देने के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • MCQ टेस्‍ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्‍ध होगा। आप किस भाषा में CPCT Exam के इस भाग को देना चाहतें हैं। इसका चयन आपको परीक्षण की शुरुआत में करना होगा।
  • प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। गलत उत्‍तर या बिना प्रयास के प्रश्‍नों के लिए कोई नकारात्‍मक अंकन नहीं होगा।

Typing Test (English and Hindi)

  •  English Typing अंग्रेजी paragraph को टाइप करने के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा। English Typing Test में पास होने के लिए आपकी टाइपिंग स्‍पीड कम-से-कम 30 NWPM (Net Words per Minute) होनी चाहिए।
  • Hindi Typing हिंदी में दिए गए अनुच्‍छेद को टाइप करने के लिए भी आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा पर इसमें पास होने के लिए आपकी टाइपिंग करने की न्‍यूनतम स्‍पीड 20 NWPM होनी चाहिए।
  • टाइि‍पंग टेस्‍ट में निर्देश पढ़ने के लिए और भाषाओं के बीच स्विचओवर के लिए 15 मिनट।
  • उम्‍मीदवार की जानकारी के लिए अंग्रेजी टाइपिंग टेस्‍ट के लिए 5 मिनट का मॉक टेस्‍ट होगा।
  • उम्‍मीदवार की समझ के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्‍ट के लिए 10 मिनट का मॉक टेस्‍ट होगा।

CPCT एग्‍जाम सम्‍बंधित महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

  • यह जानकारी MP CPCT पास कर चुके स्‍टूडेंटस के अनुभवों के आधार पर लिखी गई है।
  • CPCT ऑनलाइन फॉर्म Apply करने के लगभग 15 दिन बाद एग्‍जाम होती और एग्‍जाम से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
  • अगर आप CPCT  की तैयारी कर रहे है तो यह आपको भी पता होगा की English tping की एक ही फॉण्‍ट होती है जो की हर जगह चलती है।
  • जबकि हिंदी की दो फॉण्‍ट होते है तो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आप यह ध्‍यान रखे की आपको जिस फॉण्‍ट पर हिंदी टाइपिंग आती है उसी फॉण्‍ट को सिलेक्‍ट करें।
  • फार्म भरते समय आपको हिंदी टाइपिंग के दो फॉण्‍ट आप्‍शन में आयेगा।
  • Hindi Remington Gail
  • InScript Hindi
  • अब जिस भी फॉण्‍ट पर टाइपिंग करते उस फॉण्‍ट को ही सेलेक्‍ट करे क्‍योंकि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जो फॉण्‍ट आप सेलेक्‍ट करेंगे। वही फॉण्‍ट आपको एग्‍जाम में स्‍क्रीन पर खुलकर आएगा।
  • परीक्षार्थी एग्‍जाम से पहले आप एडि‍मट कार्ड में दी हुई पूरी इंस्‍ट्रक्‍शन को ध्‍यान से पढ़े।
  • एग्‍जाम देते समय दो पासपोर्ट साइज फोटोआधार कार्ड, 10th की मार्कशीट की फोटोकॉपी इन सभी डाक्‍यूमेंटस को आपको ध्‍यान से रखना होगा।
  • 10th की मार्क्‍शीट ध्‍यान से रखे क्‍योंकि अगर आप पूरी डाक्‍यूमेंटस रख लेते है और मार्कशीट भूल जाते है तो आपको एग्‍जाम देने में काफी कटिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
  • ध्‍यान रखने योग्‍य बात है कि आप प्रैक्टिस करते समय हार्ड कीबोर्ड का इस्‍तेमाल करें क्‍योंकि एग्‍जाम हॉल में काफी हाई key बोर्ड रहते है और हमारी प्रैक्टिस सॉफ्ट की बोर्ड में होती है इससे एग्‍जाम टाइम पर परीक्षार्थी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
  • एक और ध्‍यान रखने योग्‍य बात यह है कि हमारी आदत कम्‍फर्टेबल जगह पर टाइपिंग करने की होती है पर एग्‍जाम हॉल में आपको ऊचे टेबल दिए जाते है। इसलिए हमेशा ऊॅंचे डेस्‍क या टेबल पे ही टाइपिंग की प्रैक्टिस करे।
  • अगर आप इन सभी इंस्‍ट्रक्‍शन को फॉलो कर रहे है तो आप आसानी से CPCT Exam क्‍वालीफाई कर पाएंगे।

MP CPCT 2025-26 Syllabus

Typing Test में Accuracy कितनी होनी चाहिए ?

  • MP CPCT, Accuracy को ज्‍यादा महत्‍वता नहीं देताइसका मतलब यह नहीं आप 100 में से 80 शब्‍द गलत टाइप कर दें आपको ज्‍यादा अपने टाइपिंग स्‍पीड पर ध्‍यान देना है। जितना जल्‍दी आप परीक्षा में Typing Test को पूरा करेंगे उतना ज्‍यादा ही अंक मिलेंगे।
  • इस‍लिए परीक्षा के समय आप अपना ज्‍यादा ध्‍यान टाइपिंग पर लगाएं न कि accuracy पर। अगर आप accuracy चे‍क करने में रह जायेंगे तो आपकी typing speed slow हो जाएगी1 जो‍ कि आपको परीक्षा में विफल बना देगी।

एमपी सीपीसीटी 2025-26 परीक्षा केंद्र

  • भोपालइंदौरग्‍वालियरजबलपुरउज्‍जैनसागरसतना

CPCT परीक्षा से जुड़ी अन्‍य जानकारी

  • CPCT स्‍कोर कार्ड की वैधता 7 वर्ष के लिए होगी।
  • हर 2 माह में CPCT परीक्षा आयोजित होती है।

CPCT करने से फायदा क्‍या है?

  • यदि आप CPCT Exam पास कर लेते हैंतो आप मध्‍यप्रदेश राज्‍य की सभी परीक्षाओं में बैठ सकते हैंबशर्ते अपने अन्‍य शैक्षणिक योग्‍यता पूर्ण की हो। CPCT द्वारा जारी प्रमाण पत्र को विज्ञप्ति में मांगे गए कम्‍प्‍यूटर प्रमाणपत्र के रूप में लगा सकते है।
  • डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटरकम्‍प्‍यूटर ऑपरेटरसहायक ग्रेड-3स्‍टेनो / शीघ्रलेखकहिन्‍दी टाइपिस्‍टइंग्लिश टाइपिस्‍ट जैसे पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

CPCT MP Details

MP CPCTDetails
Exam NameCPCT MP
Full FormMadhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test
Conducting BodyMadhya Pradesh Agency for promotion of information Technology, Bhopal
Exam LevelState mount
Exam ModeOnline (Computer-Based Test)
Marking Schemeप्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। गलत उत्‍तर या बिना प्रयास के प्रश्‍नों के लिए कोई नकारात्‍मक अंकन नहीं होगा।
Medium/ LanguageEnglish and Hindi
Official Websitewww.cpct.gov.in

CPCT ऑनलाइन अप्‍लाई लिंक

ऑनलाइन आवेदन :- यहां क्लिक करें

उम्मीदवार लॉगिन :- यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट :- यहां क्लिक करें

टेलीग्राम चैनल से जुड़ें :- यहां क्लिक करें

MP CPCT Previous Year Paper, CPCT Old Paper

परिक्षा वर्ष प्रश्न पत्र लिंक
2015 यहां क्लिक करें
2016 यहां क्लिक करें
2017 यहां क्लिक करें
2018 यहां क्लिक करें
2019 यहां क्लिक करें
2020 यहां क्लिक करें
2021 यहां क्लिक करें
2022 यहां क्लिक करें
2023 यहां क्लिक करें
2024 यहां क्लिक करें
2025 यहां क्लिक करें

CPCT IMPORTANT QUESTION'S

CPCT Admit Card









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad