Type Here to Get Search Results !

MP Atithi Shikshak Portal Registration 2024

 

MP Atithi Shikshak Portal Registration 2024


MP Atithi Shikshak Portal Registration 2024


MP Atithi Shikshak Portal Registration 2024

मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्ष‍क प्रबंधन प्रणाली द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती आनलाईन पदों पर भर्ती सबंधी नया नोटिफिकेशन जारी किया है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक अतिथि शिक्षक पोर्टल मध्‍य प्रदेश में नया रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है और आधार E-KYC कर सकते है। अतिथि शिक्ष‍क भर्ती 2024 में यदि आपने पहले किसी वर्ष अतिथि शिक्षक का रजिस्‍ट्रेशन कर चुके है, तो आपको फिर से नया रजिस्‍ट्रेशन करने की अवश्‍यकता नही है। जो आवेदक पहले आवेदन कर चुके है वे अपने फॉर्म में सुधार और दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करवा सकते है। एमपी अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 2024-2025 से सम्‍बंधित सारी जानकारी निम्‍नलिखित है।

मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्ष‍क पंजीकरण प्रक्रिया 2024

  • रजिस्‍ट्रेशन :- सबसे पहले GFMS पोर्टल पर अपनी जानकारी भरे जैसे कि व्‍यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी और अनुभव से सम्‍बंधिक जानकारी । सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले। यदि आप पहले किसी वर्ष रजिस्‍ट्रेशन कर चुके है, तो आपको फिर से नया रजिस्‍ट्रेशन करने की आवश्‍यकता नहीं है।
  • आधार E-KYC :- E-KYC के लिए पने आधार कार्ड नंबर और समग्र आईडी को पोर्ठल पर अपडेट करे और इसकी प्रिंट आउट भी निकाल लें।
  • मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्ष‍क E-KYC 2024
  1. GFMS पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और पासवर्ड मी मदद से लॉगिन करें।
  2. E-KYC चिकल्‍प पर क्लिक करे और अपना समग्र आईडी नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
  3. अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें।
  4. अब मोबाईल पर ओटीपी या बायोमेट्रिक में से किसी एक विकल्‍प को चुने।
  5. अब अंत में आपको’’Successful E-KYC” का मेसेल दिखाई देगा।
  6. KYC पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।

  • दस्‍तावेज परिक्षण :- रजिस्‍ट्रेशन प्रिंट आउट और E-KYC प्रिंट आउट के साथ अपने सभी दस्‍तावेजों की प्रतिलिपि को अपने नज‍दीकी सरकारी स्‍कूलइ में वेरिफाई करांएं।
  • स्‍कोर कार्ड डाउनलोड करे :- वे‍रफिकेशन के पश्‍चात GFMS पोर्टल से अपने स्‍कोर कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
  • स्‍कूल का चूनाव करना :- आवेदक अपने विषय के अनुसार GFMS पोर्टल पर रिक्‍त पदों की जानकारी डाउलोट कर सकते है। जिस स्‍कूलइ में सीट खाली है, वहां जाकर अपने दस्‍तावेज वेरिफाई करवाएं।

महत्‍वपूर्ण दिनांक :-  

  • आवेदन शुरू होने की दिनांक :- 06/जून/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक :- 25/जून/2024
  • मेरिट लिस्‍ट जारी :- जल्‍द ही दि जायेगी

आवेदन शुल्‍‍क :-

  • UR/OBC/EWS :- 0/-
  • SC/ST/ESM :- 0/-
  • सभी श्रेणी की महिला :- 0/-

आयु सीमा :- 

  • न्‍यूनतम आयु :- जल्‍द ही दि जायेगी
  • अधिकतम आयु :- जल्‍द ही दि जायेगी
  • आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

योग्‍यता :- 

  • किसी भी विद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन पास।

फॉर्म कैसे भरें :-

  • मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्ष‍क भर्ती फॉर्म 2024 कैसे भरें
  • सबसे पहले मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • “Guest Faculty” विकल्‍प पर क्लिक्‍ करें।
  • अब MP Guest Faculty Teacher Registration पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।
  • इसके पश्‍चात GFMS Login पर क्लिक करकेरजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।

  • अपनी जानकारी भरे और फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करें।
  • फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालें।
  • फॉर्म के साथ अपने दस्‍तावेज लेकर स्‍कूल से वेरिफिकेशन करवाए।
  • हेल्‍प डेस्‍क :- E-Mil ID – dpi.atithi@gmail.com
  • फोन :- 0755-2600124 (10:30 AM – 5:30 PM)

आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

  • फोटो नाम ओर फोटो खिचवाने की दिनांक के साथ
  • समग्र सदस्‍य आईडी
  • समग्र परिवार आईडी
  • 10th क्‍लास की मार्कशीट 
  • 12th क्‍लास की मार्कशीट 
  • स्‍नातक मार्कशीट
  • स्‍नातकोत्‍तर डिग्री (यदि हो तो)
  • कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • SC, ST ओर OBC जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 

महत्वपूर्ण लिंक :- 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad