Type Here to Get Search Results !

UG & PG College Registration 2024-25 | MP College Admission 2024 - 25 | MP College Admission 2024 - 25 Print Allotment Letter

 

MP College Admission 2024 - 25  Print Allotment Letter


College Admission 2022 - 23



एमपी कॉलेज एडमिशन स्नातक या पोस्‍ट ग्रेजुएशन फॉर्म 2024-25

पद का नाम :- 

एमपी कॉलेज एडमिशन स्नातक या पोस्‍ट ग्रेजुएशन फॉर्म 2024-25 ऑनलाइन फॉर्म

संक्षेप में जानकारी :-  

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2024-25 के द्वारा 12th और स्नातक या पोस्‍ट ग्रेजुएशन पास आवेदक BA/ B.Sc./ B.Com./ BBA/ MA/ M.Sc./ M.Com./ BCA आदि कई कोर्स में एडमिशन ले सकते है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख निचे दी गई है और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी भी निचे दी गई है।

एमपी कॉलेज एडमिशन स्नातक या पोस्‍ट ग्रेजुएशन फॉर्म 2024-25

महत्वपूर्ण दिनांक :-

 स्नातक सी.एल.सी. चरण के लि

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ :- 01 मई 2024
  • पंजीकरण की अंतिम दिनांक :- 20 मई 2024
  • शुल्क भुगतान की अंतिम दिनांक :-  20 मई 2024
  • दस्‍तावेजो का सत्‍यापन :- 02 मई 2024 से 25 मई 2024 
  • Registration / Choice Filling / Verification Receipt :- जुलाई 2024
  • Last Date of Admission :- 03/06/2024

स्नातकोत्तर सी.एल.सी. चरण के लिए

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ :- 02 मई 2024
  • पंजीकरण की अंतिम दिनांक :-  21 मई 2024
  • शुल्क भुगतान की अंतिम दिनांक :-  21 मई 2024
  • दस्‍तावेजो का सत्‍यापन :- 03 मई 2024 से 24 मई 2024 
  • Registration / Choice Filling / Verification Receipt :- जुलाई 2024 
UG & PG College Registration 2024-25 | MP College Admission 2024 - 25


आवेदन शुल्क :-

  • प्रथम चरण में पंजीयन 100 /- समस्त छात्राओं के लिए निशुल्क
  • सी.एल.सी. चरण में पंजीयन 500 /- विलम्ब शुल्क सहित
  • पोर्टल शुल्क 50 /- स्नातक प्रथम वर्ष / स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग  एवं एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करें।

महाविद्यालय पाठ्यक्रम चयन प्रक्रिया

सत्र 2024-25 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में पंजीयन के समय आवेदक न्यूनतम 1 एवं अधिकतम 15 महाविद्यालयों / पाठ्यक्रमों का चयन करते हुए विकल्प चयन (चॉइस फिलिंग) कर सकेंगे। ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत एक से अधिक संकाय में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पृथक-पृथक पंजीयन करना होगा। एक आवेदन सामान्य एवं अल्पसंख्यक महाविद्यालय के लिए संयुक्त रूप से महाविद्यालय की चॉइस फिलिंग कर सकेंगे।

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2024-25 : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे होगा

  • नवीन आवेदक तथा ऑनलाइन सत्यापन से वंचित आवेदकों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में प्रवेश के लिए एमपी बोर्डसीबीएसई बोर्ड के छात्रों के डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन एमपी ऑनलाइन डाटा से किया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स सत्यापान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं। हालांकि जिन छात्रों का डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सत्यापन नहीं होगा। उन्हें या उनके अभिभावक को सत्यापन के लिए सत्यापन केंद्रों पर जाना होगा।आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश
  • आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
  • पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबरपरीक्षा उत्तीर्ण वर्षजन्मतिथिमोबाइल नंबरफोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

 

फॉर्म कैसे भरें :-

  • पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Upload Document, 7. Print Preview, 8. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 9. Choice Filling.
  • आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगीआवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगाजिसे आवेदक सुरक्षित रख लेंएप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगाइसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
  • समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
  • आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
  • आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लेंताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
  • आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।
  • आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
  • माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपालकेन्द्रीय शिक्षा मण्डलमध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नामपिता का नामजन्म दिनांकलिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2024 योग्यता

आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

UG (Under Graduate): विद्यार्थी 12th पास हो या सप्लिमेंट्री हो।

PG (Post Graduation): विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास हो या अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हो।

  • Photo and sign
  • Aadhar card
  • 10th mark sheet
  • 12th mark sheet
  • caste certificate (SC/ST/OBC)
  • Income Certificate (SC/ST/OBC)
  • EWS Certificate (जनरल केटेगरी के ऐसे आवेदकों के लिए जो आरक्षण का लाभ लेना चाहते है)
  • Domicile Certificate
  • Samagra ID

स्नातक के लिए

  • आवश्यक:-
  • 10वीं अंकसूची
  • 12वीं अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • डिजिटल आय प्रमाण पत्र
  • डिजिटल मूलनिवासी
  • डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
  • नवीन फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • समग्र ID


स्नातकोत्तर के लिए

  • आवश्यक:-
  • 10वीं अंकसूची
  • 12वीं अंकसूची
  • स्नावतक अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • डिजिटल आय प्रमाण पत्र
  • डिजिटल मूलनिवासी
  • डिजिटल जाति प्रमाणपत्र
  • नवीन फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • समग्र ID

 

महत्वपूर्ण लिंक :- 


ALLOTMENT LETTER

अलाटमेंट लेटर प्रिंट :- यहां क्लिक करें

Admission Fee submission


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad