Type Here to Get Search Results !

Kendriya Vidyalaya Sangathan Class 1 Admission 2024 | KVS CLASS 1 ADMISSION START

 

Kendriya Vidyalaya Sangathan Class 1 Admission 2024 | KVS CLASS 1 ADMISSION START


केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन KVS (के.वी.एस) प्रवेश 2024 दिनांक,अधिसूचना,ऑनलाइन आवेदन लिंक ओर दस्‍तावेज | Kendriya Vidyalaya Sangathan Class 1 Admission 2024

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन ने घोषणा की है कि कक्षा 1 के लिए प्रवेश पंजीकरण विंडो 27 मार्च 2024 को खुलेगी। इसका मतलब है कि जो माता – पिता के.वी.एस प्रवेश फॉर्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्‍हें अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अधिकारी निर्दिष्‍ट तिथि पर के.वी.एस प्रवेश नियम और शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए घोषणा कर दी गई है।

संक्षिप्‍त जानकारी :-

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 के लिए प्रवेश फॉर्म का पंजीकरण जारी किया है। जो विद्यार्थी जिस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 में प्रवेश लेना चाहते है, उसमें 31 मार्च 2024 तक बच्‍चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। जो विद्यार्थी कक्षा 1 के लिए प्रवेश लेना चाहते हैवे 01 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवश्‍यक सूचना :-

  • संगठन का नाम :- केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन (के.वी.एस)
  • बोर्ड का नाम :- केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE)
  • आवेदन की केटेगरी :- के.वी.एस कक्षा - 1 के सत्र 2024 प्रवेश
  • शैक्षणिक सत्र :- 2024 – 2025    
  • आवेदन का तरीका :- ऑनलाइन
  • अंतिम दिनांक :- 15/अप्रैल/2024

आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 के लिए प्रवेश फॉर्म 2023 का FROM भरने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

  • विद्यार्थी का आयु प्रमाण पत्र।
  • ई-मेल आई-डी (Email id)।
  • बच्‍चे की 1 फोटो नाम ओर फोटो खिचवाने की दिनांक के साथ।
  • मूल-निवासी प्रमाण पत्र।
  • माता या पिता और बच्‍चे का आधार कार्ड।
  • SC/ST/OBC-जाति प्रमाण पत्र1
  • EWS/BPL-आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग/ गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड।
  • बच्‍चा अगर दिव्‍यांग हो तो दिव्‍यांग प्रमाण-पत्र1
  • स्‍थानान्‍तरण प्रमाण-पत्र (माता/पिता अगर सरकारी नौकरी में हो तो)।
  • सेवा प्रमाण-पत्र (माता/पिता अगर सरकारी नौकरी में हो तो)।
  • RTE केटेगरी के तहत आवेदन करने पर स्‍वप्रमाणित दूरी स्‍कूल से निवास के बीच की दूरी प्रमाण-पत्र।
  • अगर आप सिंगल गर्ल चाइल्‍ड केटेगरी मे आवेदन कर रहे हे तो एफिडेविट लाये।

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 के लिए प्रवेश फॉर्म :- 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad