Type Here to Get Search Results !

MP RTE Lottery Admission 2022-23

MP RTE Admission 2022-23


MP RTE Admission 2022-23

RTE LOTTERY MP

संक्षेप में जानकारी :-  

MP RTE Admission – RTE का फुल फॉर्म राइट टू एजुकेशन है। इस कानून के मुताबिक हमारे देश के हर बच्‍चे को शिक्षा लेने का फंडामेंटल राइट है। भारत के संविधान (86वां संशोधन, 2002) में आर्टिकल – 21आ को सम्मिलित किया गया है। इस कानून को साल 2009 में बनाया गया है और इस कानून के तहत नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बनाये गये इस नियम को 26 मार्च 2011 से लागू किया गया । इस नियम के अंतर्गत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्‍चों के लिए इस प्राइवेट विद्यालय को अपने स्‍कूल में 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्‍चों के लिए आरक्षित रखनी होती है, मश्‍यप्रदेश सरकार के स्‍कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसी कानून के तहत अपने राज्‍य के उन गरीब परिवरों के बच्‍चों से आवेदन मांगे हैं जो कि प्राइवेट स्‍कूल में दाखिला लेना चाहते है। पूरे देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के अंतर्गत गरीब बच्‍चों को प्रतिष्ठित प्राइवेट स्‍कूल में 6 से 14 वर्ष की आयु तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा का स्‍तर बढ़ाने के लिए, भारत की केंद्र सरकार ने आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) और आरक्षित वर्ग (SC/ST/PH) के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही कॉविड बाल कल्‍याण योजना के अंतर्गत आने वाले बच्‍चो को विशेष प्राथमिकता देने का फैसला किया है। आपको बात दें कि प्रवेश प्रक्रिया 2 बार आयोजित होंगी, और यह पोर्टल के माध्‍यम से होंगी। यदि आप इस कानून से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े

MP RTE Admission 2022 का लाभ क्‍या है ?

  • आरटीई कानून की मदद से गरीब बच्‍चों को भी अच्‍छे स्‍कूल से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा।
  • इससे हर साल कई गरीब परिवार के बच्‍चे मुफ्त में शिक्षा हासिल कर पाएंगे।
  • आरटीई कानून के तहत स्‍कूल में एडमिशन लेने के लिए आवेदन अपने पसंदीदा स्‍कूल में एडमिशन लेने के लिए अप्‍लाई कर सकते है।
  • अब बच्‍चों को जायदा समस्‍या का सामना नहीं करना पडेगा और अपने पसंदीदा स्‍कूल चुन सकते हैं।

महत्वपूर्ण दिनांक :-

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ :- 15 जून 2022
  • पंजीकरण की अंतिम दिनांक :- 05 जुलाई 2022

आवेदन शुल्क :-

  • सामान्य/ओबीसी : 0/-
  • महिला/एससी/एसटी/पीएच : 0/-

Admission List Date :-

  • MP RTE Admission List Date :- 05 जुलाई 2022
  • एनआईसी द्वारा 5 जुलाई को ऑनलाइन लॉटरी के माध्‍यम से सीट आवंटन होना है।
  • आवेदन केवल ऑनलाइन ही दर्ज होंगे, ऑफलाइन आवेदन नही किये जा सकेंग। अत: आवेदको द्वारा किसी भी स्‍कूल में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की जायेगी। आवेदक पोर्टल पर अपना आवेदन स्‍वंय कर सकते है। यदि आवेदन को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह संबंधित विकाखण्‍ड़ के सहायता से प्रवेष हेतु आवेदन कर सकता है।

Time Table :-

MP RTE Admission Time Table

समय सीमा गतिविधि
15/07/2022़ पोर्टल पर आनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विकल्‍प
20/06/2022 ऑनलाइन आवेदन के पश्‍चात पोर्टल सेे पावती 02 प्रति मे डाउनलोड कर मूल दस्‍तावेजों से निकट के सत्‍यापन केन्‍द्र (शसकीय जनशिक्षा केन्‍द्र) में सत्‍यापनकर्ता अधिकारियों से सत्‍यापन कराना प्रारंभ दिनांक
05/07/2022 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुुटि सुधार हेतुु विकल्‍प की अंतिम दिनांक
09/07/2022 ऑनलाइन आवेदन के पश्‍चात पोर्टल से पावती 02 प्रति में डाउनलोड कर मूल दस्‍तावेजो से निकट के सत्‍यापन केन्‍द्र (शस‍कीय जनशिक्षा केन्‍द्र) में सत्‍यापनकर्ता अधिकारियोंं से सत्‍यापन कराना की अंतिम दिनांक
14/07/2022 ऑनलाइन लाटरी दिनांक
15/07/2022 स्‍कूल में RTE मोबाइल एप्‍प के माध्‍यम से एडमिशन रिपोर्टिग प्रारंभ दिनांक
23/07/2022 स्‍कूल में RTE मोबााइल एप्‍प के माध्‍यम से एडमिशन रिपोर्टिग अंतिम दिनांक

 

MP RTE Admission प्रवेश पात्रता क्‍या है ?

  • कमजोर वर्ग के लिए बी.पी.एल./अंतयोदय कार्ड मान्‍य।
  • महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पंजीकृत अनाथ बच्‍चे।
  • HIV ग्रस्‍त केटेगरी का है तो जिला मेडिकल वोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • वंचित समूह के अंतर्गत अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्‍त जाती, नि:शक्‍त बच्‍चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार) या HIV ग्रस्‍त बच्‍चो को शामिल किया जायेगा।
  • बच्‍चों को नर्सरी या फर्स्‍ट क्‍लास में पढ़ना चाहिए।
  • बच्‍चों को मध्‍य प्रदेश का स्‍थायी या मूल निवासी होना चाहिए।
  • अभिभावक केवल अपने नजदिकी नि‍जी स्‍कूलों में आरटीई प्रवेश फार्म जमा कर सकते है।
  • सभी विवरण सही होने के साथ अभिभाव‍कों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा।
  • बच्‍चों के माता पिता की वार्षिक आय अधिकारिक आय मानदंडों से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आरटीई कानून के अनुसार गरीबी रेखा के निचे रहने वाले परिवार के बच्‍चे, अनाथ बच्‍चे, कोविड महामारी में माता-पिता दोनों को या किसी एक को खो चुके बच्‍चे को प्राइवट स्‍कूल में दाखिला मिल सकता है।

आयु सीमा :-

  • प्री-प्रइमरी 3+(PP3+) :- 3 साल या उससे अधिक लेकिन 4 साल से कम होना चाहिए।
  • प्री-प्रइमरी 4+(PP3+):-3 साल 6 महीने या इससे अधिक लेकिन 5 साल से कम होना चाहिए। 
  • प्री-प्रइमरी 5+(PP3+) :- 4 साल 6 महीने या इससे ज्‍यादा लेकिन 6 साल से कम होना चाहिए। 
  • पहला कक्षा में :- 5 साल या उससे अधिक, लेकिन 7 साल से कम होना चाहिए।

आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

RTE MP Admission 2022-23 का फॉर्म भरने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • फोटो नाम ओर फोटो खिचवाने की दिनांक के साथ
  • BPL राशन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का वोटर आईटी कार्ड
  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  • तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आवासीय प्रमाण पत्र।
  • एचआईवी / कैंसर से पीडि़त छात्र / माता पिता को एक पंजीकृत डायग्‍नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट देनी होगी।
  • SC, ST ओर OBC जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 

फॉर्म कैसे भरें :-

MP RTE Admission का फॉर्म 2022 कैसे भरें

  • सबसे पहले आवेदक व्‍यक्ति को आरटीई मध्‍य प्रदेश ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आए।
  • अब यहॉं आपको आवेदन प्रक्रिया का कॉलम दिखाई देगा।
  • अब आवेदन प्रक्रिया कॉलम में आवेदन पंजीयन पर क्लिक करें।
  • अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म भरे और सबमिट करें।
  • आवेदन के पश्‍चात आवेदन की पावती तथा सत्‍यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्‍थ स्थित शास‍कीय हाई स्‍कूल/हायर सेकेन्‍डरी स्‍कूल जो जनषिक्षा केन्‍द्र (संकुल केन्‍द्र) है वहा जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्‍तावेज का सत्‍यापन कराना अनिवार्य है।
  • अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

महत्वपूर्ण लिंक :- 

MP RTE Admission 2022 की कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक

MP RTE Admission :- यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन :- यहां क्लिक करें

उम्मीदवार लॉगिन :- यहां क्लिक करें

आवेदन की पावती को प्रिंट करे :- यहां क्लिक करें

आवेदन की स्थिति देखें :- यहां क्लिक करें

आवेदन फार्म खोजें :- यहां क्लिक करें

आवंटन पत्र को डाउनलोड करे :- यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट :- यहां क्लिक करें

आवंटन पत्र

आवंटन पत्र डाउनलोट करें :- यहां क्लिक करें

आवेदन प्रारूप, आवश्‍यक दस्‍तावेज एवं प्रक्रिया देखें  :-

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad